Diet
चेहरे साफ चेहरा (chehre) पर आएगा प्राकृतिक निखार – Natural glow skin Do this
ब्यूटी टिप्स फॉर फेस: chehre- चेहरा पर आएगा प्राकृतिक निखार चेहरे साफ करने का आयुर्वेदिक तरीका – Natural glow skin Do this मेकअप को हटाएं और डेड स्किन के लिए करें ये उपाय|और बनाएं त्वचा को चमकदार आइए जानते हैं|
आज के जमाने में प्रत्येक व्यक्ति खासकर महिलाएं गोरा और सुंदर दिखना चाहती हैं चेहरे को सुंदर बनाने के लिए मार्केट से तरह-तरह के कॉस्मेटिक ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं जो चेहरे के लिए बहुत ही नुकसान दायक होते हैं |लेकिन ऐसे भी प्राकृतिक चीज है जो चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होती है और इनसे कोई चेहरे को नुकसान भी नहीं होता हैं और प्राकृतिक रूप से चेहरे में सुंदरता और चमक आती है|आइए जानते हैं (Do this) क्या है वह प्राकृतिक चीज जिसका हम उपयोग कर सकते हैं अपने चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए|
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी क्या है?
मुल्तानी मिट्टी का उपयोग सदियों से होता आ रहा है क्योंकि इसमें कई ऐसी खासियत है जीसे से अगर आपने जान लिया तो आप भी इसके आदि हो जाएंगे|इसमें मौजूद मैग्नीशियम क्लोराइड होता है जो स्किन को क्लीन करके मिनटों में चमकदार (glow skin) बना देता है| ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक चेहरे के लिए बहुत ही कारगर साबित होता है क्योंकि ऑयली स्किन में त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं जो कील मुंहासे अथवा चेहरे पर दाने का खास वजह बनते हैं इसीलिए हम चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाते हैं कि हमारे चेहरे का ऑइली पन खत्म हो जाए और चेहरे पर प्राकृतिक चमक आए|
चेहरे के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी =दो चम्मच
नींबू =आधा चम्मच
गुलाब जल =एक चम्मच
एलोवेरा जेल =1/4 चम्मच
हल्दी =एक चुटकी
मुल्तानी मिट्टी में सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना ले फिर उसको अपनी उंगलियों या फिर ब्रश की सहायता से चेहरे पर अच्छे तरीके से लगा ले फिर उसे सूखने के बाद धो लें|
एलोवेरा जेल-Aloe vera gel
आयुर्वेद के अनुसार एलोवेरा जेल औषधीय गुणों से भरपूर होता है एलोवेरा में त्वचा की समस्याओं को खत्म करने के गुण पाए जाते हैं एलोवेरा विटामिन सी कैल्शियम विटामिन ए विटामिन बी जिंक पोटैशियम और फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो त्वचा की कई समस्याओं को खत्म करने में बहुत ही कारगर होता है चेहरे को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए एलोवेरा का उपयोग सदियों से होता आ रहा है|
(और पढ़ें-एलोवेरा जेल के बारे में)
एलोवेरा जेल फेस पैक
- सबसे पहले चेहरे को ठंडे पानी से धो ले फिर उसके बाद एलोवेरा जेल चेहरे पर अच्छी तरीके से लगाएं और उसे 20 मिनट तक सूखने दें और फिर उसे ठंडे पानी से धो ले|चेहरा पर चमक (Natural glow) आती है|
- एलोवेरा जेल में एकचुटकी हल्दी और विटामिन ई के एक कैप्सूल का जेल अच्छी तरीके से मिला ले और फिर इसको रात को सोने से पहले 5 मिनट तक चेहरे पर मालिश करें और सुबह तक के लिए छोड़ दें ताकि एलोवेरा के फायदे आपको मिल सके.और फिर सुबह ठंडे पानी से धो ले|
- एक चम्मच एलोवेरा जेल और दो-चार बूंद नीम का रस दोनों को अच्छी तरीके से मिला ले फिर उसको 5 मिनट तक चेहरे पर मालिश करें और फिर 20 मिनट तक छोड़ दें फिर उस को ठंडे पानी से धो ले.ऐसा करने से दाग धब्बों को हटाने में बहुत फायदे मिलते हैं|
- एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच नीबू का रस या फिर संतरे के छिलके का पाउडर और आधा चम्मच गुलाब जल और एक चुटकी हल्दी को मिलाकर एक पेस्ट बना ले और इसको अपने चेहरे पर 5 मिनट तक के लिए मालिश करें और 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें फिर उसको ठंडे पानी से धो ले|
चेहरे के लिए मसूर की दाल-Masur lentils
चेहरे के लिए मसूर की दाल का फेस पैक
दो चम्मच बारीक पिसी हुई लाल मसूर की दाल,1 चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस इन सबको मिलाकर एक पेस्ट बना लें और 5 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें|ऐसा करने से चेहरा पर प्राकृतिक चमक आती है|
हमें उम्मीद है यह लेख चेहरा पर आएगा प्राकृतिक निखार-Natural glow skin Do this आपको बहुत पसंद आया होगा अगर अभी भी आपको कुछ सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें या अपनी राय हमें देना चाहते हैं तो जरूर दीजिए ताकि हम आपके लिए कुछ नया कर सकें और यदि आप इस लेख से संतुष्ट हैं तो अपने दोस्तों को अवश्य शेयर करें चलो बनाए देश को रोग मुक्त धन्यवाद।
-
Diet4 weeks ago
परवल की सब्जी खाने के फायदे | Parwal
-
Diet4 weeks ago
बैंगन खाने के फायदे और नुकसान | Baingan
-
Diet4 weeks ago
पत्ता गोभी खाने के फायदे और नुकसान | Patta gobhi
-
Diet4 weeks ago
कटहल खाने के फायदे और नुकसान | Kathal – Jackfruit in Hindi
-
Home remedies4 weeks ago
Elephant Foot Yam – जिमीकंद (सूरन) खाने के फायदे
-
Home remedies4 weeks ago
बेर खाने के फायदे | Benefits of eating Plum
-
Home remedies4 weeks ago
बेल खाने के फायदे | bael fruit in hindi
-
Home remedies4 weeks ago
फूलगोभी खाने के फायदे और नुकसान | Phool Gobhi